‘‘यदि सही दिशा मिले तो युवावर्ग देश का नक्शा बदल सकता है।’’ इस बात को ध्यान में रखकर शुरूआत हुई व्यक्तित्व विकास शिविरों की श्रृंखला।
यह शिविर पूर्णतः आवासीय होता है। शिविर की नियमित दिनचर्या जिसमें योगासन, प्रार्थना, ध्यान, पीटी, ड्रिल, विशेष कक्षाएँ (चित्रकला, डांस, कराटे, गीत-संगीत), प्रेरक फिल्में, खेलकूद (फुटबॉल, बॉलीबाल, खो-खो, भारतीय खेल) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवन के लिए उपयोगी सत्र इत्यादि कार्यक्रम होते हैं। शिविर से लीडरशिप के साथ-साथ Team Work, Goal Setting, Self Confidence, Social Life एवं देशभक्ति की भावना का विकास होता है।
PDC में जिनकी रुचि और भागीदारी प्रभावी रहती है, उनका चयन Long Personality Development Camp (LPDC) के लिए होता है। जिसमें देशभर के चयनित विद्यार्थी 15 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। LPDC के बाद की प्रक्रिया Advance Training Camp (ATC) होती है जिसमें शिविरार्थियों को PDC में प्रशिक्षक बनने की Intense Training दी जाती है।
Personality Development Camp, 2021 PDC Magazine, 2019 E-PDC Monthly Quiz National Youth Day